क्रिकेट जगत में हलचल! बाबर आज़म और रिज़वान को नहीं मिली जगह, सलमान आगा संभालेंगे कमान – एशिया कप 2025 टीम ऐलान

Author name

August 17, 2025

प्रदीप निषाद | Updated 17/08/2025, 3:30 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बड़ा ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 और उससे पहले होने वाली UAE ट्राई-सीरीज के लिए 17 सदस्यीय T20I स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
इस ऐलान ने पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है क्योंकि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है।

टीम की कप्तानी ऑलराउंडर सलमान आगा को सौंपी गई है।


क्यों बाहर हुए बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान?

  • बाबर आज़म ने अपना आखिरी T20I मैच दिसंबर 2024 में खेला था। उसके बाद PSL 2025 में उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेलीं लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर उनका प्रदर्शन औसत रहा।
  • मोहम्मद रिज़वान को भी हाल की T20 सीरीज (बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ) में मौका नहीं मिला। वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था।
    इसी वजह से PCB ने दोनों को एशिया कप स्क्वॉड में जगह नहीं दी।

फखर जमान की वापसी

टीम में फखर जमान की वापसी हुई है। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी लगी थी, लेकिन अब फिट होकर वे एशिया कप और ट्राई-सीरीज में खेलेंगे।


एशिया कप 2025 शेड्यूल और ग्रुप

  • टूर्नामेंट की शुरुआत: 9 सितंबर 2025
  • फाइनल मुकाबला: 28 सितंबर 2025
  • मेज़बान: UAE

ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, ओमान, UAE
ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

भारत अपने ग्रुप स्टेज मुकाबले इस प्रकार खेलेगा:

  • 10 सितंबर – भारत बनाम UAE
  • 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान
  • 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान

अगर भारत और पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचे तो दोनों का 21 सितंबर को फिर मुकाबला होगा।


पाकिस्तान टीम का पूरा स्क्वॉड (Asia Cup 2025 + Tri Series)

  • सलमान आगा (कप्तान)
  • अबरार अहमद,
  • फहीम अशरफ
  • फखर जमान
  • हारिस रऊफ
  • हसन अली
  • हसन नवाज
  • हुसैन तलत
  • खुशदिल शाह
  • मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर)
  • मोहम्मद नवाज
  • मोहम्मद वसीम
  • साहिबजादा फरहान
  • सैम आयूब
  • सलमान मिर्जा
  • शाहीन शाह अफरीदी
  • सूफियान मोकिम

भारत का रिकॉर्ड एशिया कप में

  • एशिया कप की शुरुआत: 1984
  • अब तक खेले गए टूर्नामेंट: 16
  • भारत ने जीते: 8 बार
  • श्रीलंका: 6 बार
  • पाकिस्तान: 2 बार

Leave a Comment